BREAKING NEWS: PTR बदलते समय क्रेन के नीचे दबे JE नरोत्तम जाटव,मौके पर ही मौत,चार घायल,देखें VIDEO

कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के पावर हाउस कोलारस से आ रही है जहां आज पी टी आर बदलते समय क्रेन पलट जाने से जेई की दब जाने से दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार कोलारस ग्रामीण इलाके का पी टी आर फूक गया था जिसे बदलने के लिए क्रेन की मदद से उठाने के लिए ग्रामीण जेई नरोत्तम जाटव अपनी टीम के साथ पावर हाउस पहुंचे थे। तभी क्रेन की मदद से पी टी आर को उठा लिया।

इसी दौरान क्रेन से पी टी आर छूट गया और वह वहा खड़े जेई नरोत्तम जाटव के ऊपर गिर गया। जिससे उनकी पी टी आर के नीचे दब जाने से मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में उनके चार साथी और एई आशुतोष कुमार घायल हो गए है। जिन्हे उपचार के लिए कोलारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले की सूचना पर स्थानीय नेताओं सहित प्रशासन मौके पर पहुंच गया और मामले की जांच में जुट गया है।

आठ साल की बेटी और डेढ साल के बेटे को पीछे छोड गए जेई नरौत्तम जाटव

हादसे में जान गंवाने वाले जेई नरोत्तम जाटव मुरैना जिले के सबलगढ़ क्षेत्र के सांथेर गांव के रहने वाले थे। नरोत्तम जाटव कई वर्षों से शिवपुरी जिले में बिजली विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे थे। उनकी आठ साल की बेटी और डेढ़ साल का बेटा है। शिवपुरी बिजली विभाग में शोक की लहर है।

इस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने इस घटना को बेहद ही दुखद बताया है। उन्होंने हादसे की जांच कराने की बात कही है। वीरेंद्र रघुवंशी ने कहा कि वह सरकार से पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाएंगे।

वीडियों खबर यहां देखें

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *