मप्र पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के जल एवं ताप विद्युत गृहों में तैनात सुरक्षा सैनिकों हेतु भूतपूर्व सैनिक संपर्क करें

शिवपुरी। मध्य प्रदेश भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति के सचिव एवं सह कोषाध्यक्ष कर्नल संजय प्रधान सेना मेडल सेवा निवृत द्वारा समस्त जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि म.प्र. पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के 9 जल एवं ताप विद्युत गृहों में तैनात सुरक्षा सैनिकों हेतु सुरक्षा सैनिक सशस्त्र 388 एवं बिना शस्त्र सुरक्षा सैनिक 91 भूतपूर्व सैनिकों की आवश्यकता है।

9 जल एवं ताप विद्युत गृहों में सतपुडा ताप विद्युत गृह सारनी जिला बैतूल, टोंस जल विद्युत संकुल सिरमौर जिला रीवा, गांधीसागर जल विद्युतगृह गांधीनगर जिला मंदसौर, अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई जिला अनुपपुर, मडीखेडा जल विद्युत गृह मडीखेडा जिला शिवपुरी, संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंहपुर जिला उमरिया, पेंच जल विद्युत गृह तोतलाडोह जिला नागपुर, कार्यालय मुख्य सुरक्षा अधिकारी जबलपुर, श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह दोंगालिया जिला खंडवा शामिल है।

म.प्र. पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड की उक्त 9 जल एवं ताप विद्युत गृहों में समस्त जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में पंजीकृत भूतपूर्व सैनिक जो कि उक्त स्थल में तैनाती कार्य हेतु इच्छुक हो, का नाम संबंधित जिले या समिति मुख्यालय को प्रेषित करें ताकि संबंधित विभाग से तैनाती अनुबंध संबंधी कार्यवाही पूर्ण की जा सकें।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *