बैजनाथ यादव के काफिले की BOLERO अनियंत्रित होकर पलटी,6 लोग घायल,BHOPAL से लौट रहा था काफिला

शिवपुरी। बीते रोज बैजनाथ यादव भाजपा से इस्तीफा देकर भोपाल में कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने गए हुए थे बैजनाथ अपने काफिले को साथ लेकर भोपाल पहुंचे और इसी बीच वापस लौटते समय समर्थकों की एक बोलेरो गाड़ी बीते शाम 7 बजकर 30 मिनिट के आसपास अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में 6 लोग घायल बताए गए है सभी घायल कोलारस विधानसभा के ग्राम पीरोंठ के रहने वाले हैं।
जानकारी के अनुसार बद्री सिंह यादव, अरविंद यादव, सोनू यादव, राजकुमार यादव, ड्राइवर कमोल सिंह यादव निवासी ग्राम पीरोंठ जोकि सभी लोग भोपाल से लौट रहे थे। इसी दौरान ईसागढ़ के शिवपुरी पब्लिक स्कूल के पास बोलेरो के टायर फटने से बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना सभी बोलेरो सवारों को मामूली चोंटें आईं है।
बता दें बुधवार को बैजनाथ यादव गाड़ियों के काफिले के साथ भोपाल पहुंचे और पीसीसी कार्यालय में कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, विधायक जयवर्धन सिंह, अरुण यादव, अशोक यादव, लाखन यादव सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।