मेहता दंपत्ति है ड्रग्स कारोबार का MASTER MIND : भोली-भाली शक्ल बाले यह पति-पत्नी मिलकर पूरे MP में करते है कारोबार,POLICE तलाश में

शिवपुरी। ड्रग्स के कारोबार में एक दंपति ड्रग्स कारोबार का मास्टर माइंड निकलकर सामने आया है जो भोली शक्ल के साथ करता है ड्रग का कारोबार कर रहा है पुलिस इनकी तलाश जुटी हुई है जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र में बीते 10 जून को खनियाधाना पुलिस द्वारा पकड़े गए 17 लाख रुपये की ‘मेफेड्रोन’ ड्रग्स के मामले में नया खुलासा हुआ है। इस मामले में पुलिस ने जिस पैडलर को गिरफ्तार किया था, उक्त पैडलर द्वारा पूछताछ में ड्रग्स कारोबार के सिंडिकेट के तार खुल गए है। इस मामले में ड्रग कारोबार को मुम्बई के एक दंपत्ति भोले भाले दिखने बाले दंपत्ति द्वारा संचालित किया जा रहा है। उक्त दंपत्ति डिजिटल मुद्रा बिट काइन व पार्सल कारोबार की आड़ में इस पूरे गोरखधंधे को संचालित करते हैं। यहां तक कि ग्राहकों तक यह महंगा नशा पार्सल के माध्यम से भी पहुंचाया जाता है जिसमें सिर्फ शिवपुरी ही नहीं मप्र के कई जिले शामिल हैं।

विदित हो कि खनियाधाना टीआई धनेंद्र सिंह भदौरिया ने 10 जून को मुम्बई महाराष्ट्र रुम नम्बर 227 साई बाबा चाल जनता नगर झोपड़ पट्टी डोगरी कश्मीरा मिरा रोड़ मिरा भयंडेर ठाणे निवासी जुबेर खान पुत्र उम्र 39 साल को 142 ग्राम ‘मेफेड्रोन’ ड्रग्स के साथ पकड़ा था। जब उक्त आरोपी से पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि यह पूरा कारोबार मुम्बई में बैठकर मेहता दंपत्ति संचालित करते है।

इसका मास्टरमाइंड आशीष मेहता पुत्र शैलेष मेहता अपनी पत्नी शिवांगी मेहता के साथ मुम्बई से ही संचालित करता है। यह दंपत्ति विट काइन और पार्सल कारोबार की आड़ में इस व्यापार को अंजाम देते हैं। पुलिस सूत्र बताते हैं कि इस पूछताछ में यह तथ्य भी सामने आए हैं कि उक्त दंपत्ति गिफ्ट के पैकेट, सामान के पार्सल में भी सिर्फ शिवपुरी ही नहीं बल्कि प्रदेश के कई शहरों में ‘मेफेड्रोन’ ड्रग्स की सप्लाई करते हैं। इस पूरे मामले में ड्रग्स कारोबारी को पकड़ने के लिए मुम्बई पुलिस का सहयोग ले रही है।

इस मामले को लेकर शिवपुरी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया लीड कर रहे है जिन्होंने इस मामले को लेकर महानिरीक्षक ग्वालियर रेंज को पत्र लिखकर मुम्बई के लिए अतिरिक्त फोर्स लेकर रवाना हुए है। अब शिवपुरी पुलिस महाराष्ट्र पुलिस से संपर्क कर इन्हें गिरफ्तार करने की तैयारी में है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *