गुरू नानक SCHOOL के छात्र वेदांत गुप्ता का NEET परीक्षा में प्रथम प्रयास में ही चयन

शिवपुरी। शिवपुरी के गुरू नानक स्कूल के छात्र ने NEET 2023 ( ALL INDIA मेडिकल प्रवेश परीक्षा) में गुरु नानक हायर सेकेण्डरी स्कूल राघवेन्द्र नगर शिवपुरी के कक्षा 12वीं के छात्र वेदान्त गुप्ता पुत्र अनिल कुमार गुप्ता का प्रथम प्रयास में चयन हुआ हैं।

गुरु नानक स्कूल हायर सेकेण्डरी राघवेन्द्र नगर में कक्षा 12 में अध्ययनरत छात्र वेदान्त गुप्ता ने अपने प्रथम प्रयास में ही ALL INDIA मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET 2025 में 630 अंको के साथ उत्तीर्ण कर ली है. उनकी ALL INDIA रैंक AIR 15823 है। यहां बता दें कि वेदान्त ने इस वर्ष कक्षा 12 वीं बोर्ड परीक्षा में 92.4% प्राप्त कर विद्यालय में भी टॉप किया है। वेदान्त की इस सफलता पर स्कूल प्रबंधन एवं शिक्षक/ शिक्षिकाओं ने खुशी व्यक्त की है और आगामी सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *