फिजीकल पर तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलटा,चालक फरार ,युवक गंभीर

शिवपुरी। खबर ​शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र के फिजीकल रोड पानी की टंकी के पास से आ रही है। जहां एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे के बाद आॅटो का चालक घटना के बाद से मौके से फरार हो गया। इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार राज तरुण मांझी पुत्र महेश मांझी उम्र 22 साल निवासी फिजिकल रोड ने बताया कि उसके पास में ही एक युवक किराए से रहने आया है और ऑटो चालक है। युवक से ऑटो चालक बोला कि वह सवारी छोड़ कर आ रह हैं ऐसे में वह अपने साथ उस युवक को ले गया। युवक ने बताया की सवारी छोड़कर लौट रहे थे एवं युवक नशा किए हुए था। फिजिकल रोड पर जैसे ही पानी की टंकी के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गई और युवक भाग खड़ा हुआ। युवक को पता नहीं कि उसे जिला अस्पताल कौन लेकर आया। जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *