गोठ मनाने परिवार के साथ गए दो नाबालिग गायब: रात मोहनी डेम पर गुजारी,सुबह किला घूमने जा पहुंचे,पकडे गए

नरवर। खबर जिले के नरवर क्षेत्र के नरवर कस्बे से आ रही है। जहां बीते रोज लापता हुए दो नाबालिगों को पुलिस ने नरवर किले से दस्याब कर लिया है। उक्त दोनों नाबालिग अपने परिजनों के साथ गोठ मनाने आए थे और उसके बाद वह वहां से गायब हो गए। जिसके चलते परिजनों ने इस मामले की शिकायत पुलिस थाना नरवर में की। जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था।

जानकारी के अनुसार नरवर कस्बे के वार्ड क्रमांक दो में मंगलवार की शाम कुशवाह समाज द्वारा सामाजिक गोठ का आयोजन किया था। जिसमें नरवर एवं ग्रामीण अंचल के सैकड़ों की तादाद में लोग सम्मलित हुए थे इसी दौरान लोगों की भीड़ में से 17 साल का सोनू कुशवाह पिता उत्तम कुशवाह निवासी वार्ड क्रमांक 2 नरवर और आकाश कुशवाह पिता जग्गू कुशवाह (10) निवासी बाड़दा थाना अमोला गुम हो गए। देर रात परिजनों ने दोनों बालकों को आसपास एवं रिश्तेदारों में तलाश किया लेकिन बालकों का कोई सुराग नहीं लगा।

परिजनों ने नरवर थाना पुलिस को सूचना दी नरवर थाना पुलिस ने सूचना के 24 घंटे के अंदर ही सराहनीय कार्य करते बच्चों को बुधवार की दोपहर नरवर किले से बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। लापता हुए दोनों बालकों ने बताया कि हम दोनों घूमने के लिए पहले मोहनी डेम चले गए थे जहां रात्रि में हम मोहनी डेम पर ही रुक गए थे और आज हम नरवर के किले को घूमने के लिए पहुंचे थे। जहां पुलिस ने हमें पकड़ लिया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *