मूर्ति तोड़ने बाला आरोपी 70 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार,आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज

शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिंह द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन ,अवैध शराव की धरपकड अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश के अंर्तगत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया के निर्देशन में एवं SDOP करैरा संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन मे पुलिस थाना करैरा द्वारा एक अपराध मे आरोपियों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार 11 जून की रात्रि ग्राम टोडा पिछोर मे अज्ञात आरोपी द्वारा पुराने शंकर जी के मंदिर मे रखी नादिया, शंकर की मूर्ति खंडित की गयी थी तथा पार्वती की मूर्ति को लेकर चला गया था फरियादी नाती राजा चौहान की रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपी के धारा 295 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया ग​या।

विवेचना के दौरान आरोपी कमलसिंह लोधी को नाम दर्ज किया गया तथा 13 जून को रात्रि में गस्त के दौरान थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि मूर्ति तोड़ने बाला आरोपी कमलसिंह दो प्लास्टिक की कैन जिनमें कच्ची शराब भरकर बीजरीनाला के पास टोडा पिछोर रोड पर से करैरा जा रहा है। मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस ने फोर्स की मदद से बीजरीनाला के पास टोडा पिछोर रोड पर पड़ताल कि तो एक ब्यक्ति रोड किनारे दो प्लास्टिक के कैनों में कुल 70 लीटर अवैध देशी शराब के साथ पकड़ा गया। ​

आरोपी कमलसिंह लोधी पुत्र जहार सिंह लोधी उम्र 23 बर्ष निवासी टोड़ियापुरा टोडा पिछोर 70 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती करीवन 14 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी पर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। आरोपी कमलसिंह लोधी से पूछताछ करने पर बताया कि मैने ही शराब के नशे मे ग्राम टोडा पिछोर मे शंकर जी के मंदिर मे मूर्तियों की तोडफोड की थी।आरोपी से खंडित मूर्तियां बरामद हुयी है । उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी करैरा सुरेश शर्मा, कमलसिंह बंजारा, रामनिवास,एनआरएस उदल परिहार की सराहनीय भूमिका रही ।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *