SCINDIA समर्थक नेता बैजानाथ ने BJP छोड़ कमलनाथ के समक्ष थामा कांग्रेस का हाथ

शिवपुरी। ज्योतिरादित्य सिंधिया के ख़ास माने जाने वाले भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बैजनाथ सिंह यादव ने अब भाजपा का दामन छोड़ कर कांग्रेस का हाथ एक वार फिर थाम लिया है। बुधवार को यादव गाड़ियों के काफिले के साथ भोपाल पहुंचे और पीसीसी कार्यालय में कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, विधायक जयवर्धन सिंह, अरुण यादव, अशोक यादव, लाखन यादव सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।
बैजनाथ सिंह यादव के साथ बदरवास जनपद अध्यक्ष मीरा बाई सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है। यादव ने कहा कि मेरे पिता कट्टर कांग्रेसी थे, मैं भी कांग्रेसी था, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ मुझे कुछ समय के लिए भाजपा में जाना पड़ा था। मुझे तीन वर्षों तक उपेक्षा का दंश झेलना पड़ा, आज मेरी घर वापसी हुई है।
बैजनाथ सिंह यादव पूर्व में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं उनकी पत्नी कमला जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं। बैजनाथ सिंह यादव सिधियानिष्ठ थे। इसी के चलते बैजनाथ सिंह यादव ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था।