अवैध शराब बेचने का विरोध करने पर युवक के साथ मारपीट,4 आरोपियों पर SC-ST एक्ट के तहत मामला दर्ज

शिवपुरी। खबर जिले के खनियांधाना क्षेत्र से आ रही है जहां अवैध शराब बेचना एक आदिवासी युवक को भारी पड़ गया। दंबगों ने मिलकर युवक की बेरहमी से मारपीट कर दी। पीड़ित ने खनियाधाना पुलिस में इसकी शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने एसपी से शिकायत की। जिस पर एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया के आदेश पर पुलिस ने तुरंत चारों आरोपियों पर कार्रवाई कराते हुए अजाक थाने भिजवा दिया। उनके खिलाफ एसटी-एससी एक्ट सहित मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कराया गया है।
जानकारी के अनुसार चंदन पिता भज्जू आदिवासी उम्र 25 बर्ष ने बताया कि हमारे गांव का रहने वाला जितेंद्र ठाकुर ने मेरे घर के पास एक छोटी दुकान रख ली थी, जिसमें वह बीड़ी-बिंडल, गुटखा और दुकान के अन्य सामान के साथ-साथ अवैध रुप से शराब भी बेचता था।
11 जून को रात करीब 11 बजे मैंने जितेंद्र से उस दुकान से शराब न बेचने की बात कही थी। साथ ही अपनी दुकान को हटाने की भी बात कही थी। इस बात से जितेंद्र ठाकुर भड़क गया था और मुझे गालियां देने लगा। इस दौरान जितेंद्र ठाकुर का भाई भूपेंद्र ठाकुर, विजेंद्र ठाकुर और उसका लड़का चाहत ठाकुर भी आ गए थे, जिन्होंने मेरे साथ लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की, जिसमें मुझे गंभीर चोटें आई थी। पीड़ित आदिवासी की फरियाद पर पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया के निर्देश पर अजाक थाने पर आरोपी जितेंद्र ठाकुर, भूपेंद्र ठाकुर, विजेंद्र ठाकुर, चाहत ठाकुर निवासी ग्राम कफार के खिलाफ एसटी-एससी एक्ट सहित मारपीट की धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया गया है।