आज फिर शहर में अजब चोरों ने एक दुकान को बनाया अपना निशाना: चोरी के बाद दुकान के अंदर बिस्तर कर करते रहे आराम

शिवपुरी। खबर शहर के माधव चौक क्षेत्र से आ रही है जहां पुराने बस स्टैंड के सामने चोरों ने एक दुकान को अपना निशाना बनाया है शहर में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीें ले रहा है चोरों द्वारा आए दिनों माधव चौक के आस पास के क्षेत्र को अपना निशाना बनाकर चोरी के घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है जिसके बाद अब बुधवार को चोर एक दुकान में सामान सहित दुकान में रखे नगदी को उड़ा ले गए। बता दें इसी क्षेत्र के पास कुछ रोज पूर्व भी एक किराना दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था।
जानकारी के अनुसार मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात माधव चौक क्षेत्र के पुराने बस स्टैंड के सामने माहेश्वरी स्टोर पर चोरों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। दुकान के संचालक मयंक माहेश्वरी ने बताया कि रात्रि करीब साढ़े तीन बजे पुलिस ने घर पहुंचकर सूचना दी थी कि मेरी दुकान के ताले टूटे पढ़े है। रात में मैने दुकान पर आकर देखा तो दुकान के ताले टूटे हुए पढ़े थे और दुकान के अंदर एक लोहे की सब्बल (टायल लिवर) पड़ा हुआ था। दुकान की शटर खोलकर देखा तो दुकान के अंदर गल्ले में रखी दस-दस के नोट की करीब 13-15 गड्डी नहीं थी। साथ ही दुकान से आठ से दस हजार रुपए का ड्राईफ्रूट चोरी हो चुका था।
बताया गया है कि दुकान में चोरी की वारदात की नीयत से घुसे चोर ने दुकान के भीतर चद्दर बिछा कर आराम भी किया और बढ़े आराम से चोरी की वारदात को अंजाम देकर निकल गया। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर खराब होने के चलते यह घटना सीसीटीवी में कैद नहीं हो सकी है। घटना की शिकायत पर से कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोर की तलाश शुरू कर दी है।