अजब-गजब मामला: पीड़ित बोला- 50 हजार देकर तो पत्नि मिली,अब 2 बेटी हो गईं, लेकिन गांव के लोग पत्नि को दूसरी जगह बैठाना चाहते हैं

शिवपुरी। खबर कलेक्ट्रेट से आ रही है जहां एक दंपत्ति जनसुनवाई में अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। जहां पति ने बताया कि 5 साल पहले मेरी हमारी शादी तब हुई थी जब बीच में शामिल युवक ने 50 हजार रुपए ले लिए थे। अब मेरी 2 बेटियां हैं, हम अपने परिवार के साथ खुश हैं। लेकिन पत्नी को दूसरे के घर बैठाने का इरादा गांव के ही लोग रखते हैं।
इसलिए वह पीड़ित पति के भेदभाव रख रहे हैं, और उसके साथ से मारपीट कर दी। बदरवास थाने में इसकी शिकायत भी की पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसकी शिकायत जनसुनवाई में पहुंचकर पीड़ित पति-पत्नी ने कलेक्ट्रेट में मौजूद डिप्टी कलेक्टर से की तो उन्होंने कार्रवाई के लिए आवेदन एसपी की और बढ़ा दिया।
पीड़ित महिला ने भी कहा कि मैं अपनी दोनों बेटियों से बहुत प्यार करती हूं । इस वजह से न उनका साथ छोड़ेगी और न ही दूसरी जगह बैठेगी। किसी भी कीमत पर इसके लिए वह तैयार नहीं होगी। इस सब से परेशान होकर पीड़ित जनसुनवाई में पहुंचें हैं अब एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया इस मामले की पूरी पड़ताल कराएंगे।