लाड़ली बहना के साथ ठगी : साइबर ठग ने लाड़ली बहना के खाते से उड़ाए रूपए

शिवपुरी। खबर शहर के दर्पण कोलॉनी से है जहां एक लाड़ली बहना के साथ साइबर ठग ने ठगी करते हुए महिला के खाते से रूपए पार कर दिए। महिला ने इसकी शिकायत थाने में करने की बात कही है। बता दें कि शिवपुरी जिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए शुरू की गई लाड़ली बहना योजना के तहत एक बहना के खाते में 1 हजार डाले थे। दर्पण कालोनी की रहने वाली रंजीता पुरी ने बताया कि मेरा खाता बैंक ऑफ इंडिया में है।
11 जून को मेरे मोबाइल में 1 हजार रूपए की राशि आने का मैसेज आया था। तो मुझे बहुत खुशी हुई थी। लेकिन 12 जून को मेरे पास एक और मेसेज आया, जिसमें 1 हजार रूपए निकाले जाने का जिक्र था। रंजीता पुरी ने बताया कि खाते का उपयोग मेरे द्वारा नहीं किया जा रहा था और न ही यह पैसे मैंने निकाले थे। मैंनें बैंक में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन कोई मदद नहीं मिली। अब में इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराउंगी।
रंजीता पुरी ने बताया सात माह पहले फिजिकल क्षेत्र के एटीएम पर मेरा एटीएम बदलकर 57 हजार रूपए मेरे खाते से निकाल लिए थे। इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।