भूसा भरने को लेकर विवाद: चचेरे भाई ने मार दिए चाकू,आतें तक निकल आई

शिवपुरी। खबर जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के ठर्री गांव की है। जहां आज जनसुनवाई में पहुंचे लोगों ने अपने ही चाचा और उसके बेटे पर चाकू मारने के आरोप लगाए है। इस मामले की शिकायत पीडित पक्ष ने पुलिस अधीक्षक से की। जहां पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया।

जानकारी के अनुसार कैलाश धाकड पुत्र अंतराम धाकड निवासी ठर्री ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए बताया है कि बीते 1 जून को को उसका बेटा शिवा धाकड घर के बाहर निकलकर उसके चाचा कमलकिशोर से कहा कि आप हमरी टपरिया में से भूसा भर लेना हमें टपरिया में अपना भूसा भरना है। इसी बात को लेकर चाचा कमलकिशोर और उसके बेटे कुलदीप ने उसके बेटे शिवा को पकड लिया और उसकी जमकर मारपीट करते हुए उसपर चाकूओं से जानलेवा हमला बोल दिया। पीडित का आरोप है कि आरोपीयों ने युवक के पेट में चाकू इस तरह से मारे है कि उसकी आंते तक निकल आई। परंतु इस मामले में पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ साधारण धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया। पीडित पक्ष ने पुलिस अधीक्षक से आरोपीयों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं का इजाफा करने की गुहार लगाई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *