प्रेग्नेंट महिला बोली सहाब! मेरे यहां दो बेटी है,पति और ससुरालजन बेटा चाहते है,डिलेवरी कराने तक नहीं आ रहे

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है जहां आज एक पीड़ित महिला ने एसपी से सिकायत करते हुए बताया मेंरा पति मुझे रखना नहीं चाहता मेरे दो बच्ची है मेरे पति मुझसे कहता है मुझे लड़का चाहिए और दहेज के लिए प्रताड़ित करता है महिला ने बताया कि मेरी डिलेवरी मेडिकल कॉलेज में होनी है पति कहता है कि जब तक तेरे परिवार वाले पैसा लेकर नहीं आयेगें तब तक में तेरे पास नहीं आउंगा पडिता ने आज मंंगलवार को पुलिस अधीक्षक से मदद की गुहार लगाई है

जानकारी के अुनसार वर्षा परिहार पुत्री प्रभू दयाल निवासी उमरी कलां थाना भौती ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए बताया कि मेरी शादी को 6 साल हो चुके है मुझे लड़का ने होने के कारण मेरे सास ससुर एवं मेरा पति मुझे परेशान करता है मेरे साथ मरपीट करता है पीडिता ने बताया कि में अभी मेडिकल कॉलेज में भर्ती हूॅं मेरी डिलेवरी होनी है डॉक्टर ने आॅपरेशन की वोला है। पीडिता का आरोप है कि उसके यहां दो बेटीयों से ससुरालजन परेशान है। वह उससे एक बेटा चाहते है। ​जिसके चलते वह उसका इलाज कराने तक मेडीकल कॉलेज नहीं आ रहे है। पीडिता ने पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही की गुहार लगाई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *