पत्नि को लेने मायके आया था महेश,बाईक सुधरवाने डाली और गायब हो गया,भाई बोला ससुराल बालों ने गायब कर लिया है

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचे एक गायब युवक के परिजनों ने युवक के ससुरालजनों पर गंभीर आरोप लगाए है। इस मामले की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

जानकारी के धनीराम पुत्र ओमकार सिंह राठौर उम्र 50 साल निवासी सजाई थाना रन्नौद ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए बताया कि उसका छोटा भाई महेश पुत्र धनीराम राठौर उम्र 35 साल अपने घर से अपनी पत्नि ज्योति राठौर निवासी मनियर बीज गोदाम के पास को लेने के लिए बाईक से आया थ।

धनीराम ने बताया है कि उसकी बाईक खराब हो रही थी तो उसने कहा था कि पहले वह बाईक को सही कराएगा और उसके बाद अपनी पत्नि ज्योति को लेकर वह बापस लौट आएगा। परंतु वह बापस नहीं पहुंचा और न ही उसका फोन लग रहा। जिसके चलते परिजनों ने जब पता किया तो पता चला कि युवक की बाईक रवि राठौर की दुकान पर खडी थी। रवि से पूछताछ की तो रवि ने बताया कि वह बाईक सही कराने के लिए छोड गया था और बोलकर गया कि उसका मोबाईल भी खराब हो रहा है वह उसे सही कराकर बाईक उठाकर ले जाएगा। परंतु वह बापस नहीं आया।

धनीराम ने बताया है कि उसके भाई महेश की शादी 2019 में ज्योति के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ज्योति अपने मायके भाग आती थी। जिसके चलते वह ज्योति और उसके परिवार के लोगों से परेशान थे। अब उसका भाई गायब हो गया है। जिसके चलते उन्हें शक है कि उसके भाई को ससुरालजनों ने ही गायब किया है। जिसके चलते पीडित ने ससुरालजनों से पूछताछ कर मामले की जांच की मांग की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *