BREAKING NEWS: घर से गायब गिरवर की हत्या कर लाश पेड पर टांग दी,6 के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

करैरा। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र के कारौठा गांव से आ रही है। जहां बीते 2 दिन पहले अपने घर से गायब एक युवक की लाश पेड से लटकी मिली है। इस मामले में की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को नीचे उतारा। इस मामले में पुलिस इसे सुसाईड तो परिजन हत्या का आरोप लगा रहे थे। जिसके चलते परिजनों ने हंगामा किया और इसी हंगामे के बाद पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपीयों के खिलाफ हत्या की धाराओ में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार गिरवर पाल पुत्र आशाराम पाल उम्र 40 साल निवासी कारौठा थाना करैरा का गांव में ही यादव समुदाय के लोगों से विवाद हो गया था। उसके बाद 2 दिन पहले परिजनों ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कि गिरवर गायब है उसका कही अता पता नहीं है। जिसके चलते पुलिस ने इस मामले में गुम इंसान कायम कर मामला विवेचना में ले लिया था। और उसके बाद से पुलिस और परिजन गिरवर को खोज रहे थे।
आज सुबह सूचना मिली कि गिरवर की लाश मछावली तिराहे के पास नीम के पेड़ पर लटका हुआ मिला । जिसके चलते पुुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे जहां लाश को नीचे उतारकर परिजनों ने इस मामले में हत्या कर लाश को पेड से टांगने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। यह हंगामा 1 बजे तक चलता रहा।
मृतक की पत्नि राजवती का आरोप है कि बीते 10 जून की रात्रि में आरोपी रहीश यादव, प्रह्लाद यादव, लल्ला यादव और राहुल यादव ने मारपीट कर दी थी। तभी से गिरवर पाल घर से लापता था। पुलिस में गिरवर पाल की पत्नी राजवती ने अपने पति के साथ हुई मारपीट की शिकायत की थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जब आरोपितों को शिकायत के वारे में लगा तो उनके द्वारा लापता गिरवर पाल की पत्नी राजवती को धमकाया गया। इसकी भी शिकायत राजवती ने सोमवार को थाने में पहुंचकर दर्ज कराई थी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई और आज लापता हुए गिरवर पाल का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला है।
थाना प्रभारी करैरा सुरेश शर्मा ने बताया है कि इस मामले में पुलिस जांच कर रही है कि यह हत्या है या आत्महत्या इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपीयों के खिलाफ हत्या की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। इस मामले में पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा कि यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का।
