2 बच्चों को छोडकर अपने देवर सुनील के साथ भाग गई महिला

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के लुकवासा चौकी क्षेत्र से आ रही है। जहां ग्राम बरई से एक 2 बच्चों की मां संदिग्ध परिस्थिति में अपने घर से गायब हो गई है। इस मामले की शिकायत पीडित पति ने अपने दो बच्चों के साथ लुकवासा चौकी पहुंचकर की। जहां पुलिस महिला की खोज में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार महिला ने पति भूरा जाटव निवासी बरई ने पुलिस चौकी लुकवासा में शिकायत करते हुए बताया कि उसकी पत्नि चंद्रेश जाटव उम्र 26 साल बीते 30 मई को घर से लुकवासा बाजार जाने की कहकर लौटी। परंतु उसके बाद उसका कही पता नहीं है। पति ने बताया है कि उसकी पत्नि की जब खोज की तो उसका कही पता नहीं चला।
जब उसके मोबाईल की कॉल डिटेल्स निकलवाई तो सामने आया कि उक्त नंबर पर आखिरी बार बात सुनील जाटव से हुई है। पीडित पति का आरोप है कि सुनील जाटव निवासी खरई उसका दूर का रिश्तेदार है और वह उसका भाई लगता हैै। उससे उसकी कभी कभार बातचीत होती थी। परंतु जब कॉल डिटेल्स निकलवाई तो लास्ट बार सुनील से बात हुई है। यह महिला अपने दो बच्चों को छोडकर भागी है।
इनका कहना है
यह युवक हमारे पास आया था। जिसमें जिस सुनील पर आरोप लगा रहा है उसके पुलिस बयान दर्ज कर चुकी है। हम कॉल डिटेल्स के आधार पर महिला की खोज कर रहे है।
हुकुम सिंह मीणा,चौकी प्रभारी लुकवासा।