अनियंत्रित कार चालक ARMY की तैयारी कर रहे साईकिल सबार को उडाकर भागा,मौके पर नंबर प्लेट गिर गई,गंभीर

शिवपुरी। खबर शहर के फतेहपुर क्षेत्र से आ रही है। जहां एक अनियंत्रित कार ने एक साईकिल सबार को रौंद दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां युवक की हालात नाजुक बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार छोटू पुत्र संतोष कुशवाह उम्र 22 साल निवासी वार्ड 15 शारदा कॉलोनी फतेहपुर आर्मी की तैयारी कर रहा है। इसके साथ ही वह परिवार चलाने के लिए इलेक्ट्रिशिन की दुकान पर भी काम करता था। बीते रोज वह अपनी दुकान से लौटकर अपने घर जा रहा था। तभी वहां पीछे से आ रही कार क्रमांक एमपी 33 बीबी 1768 ने टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद कार चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया। इस हादसे में मौके पर कार की नंबर प्लेट टूटकर गिर गई थी। जिसके चलते अब पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है।
Advertisement
