मवेशी बांधने को लेकर सांपरारा में खूनी संघर्ष: जमकर चली कुल्हाडी,लुहांगी

बैराड। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र के सांपरारा गांव से आ रही है। जहां गेंत में मवेशी बांधने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इस हमले में चार लोग घायल हो गए है। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार सांपरारा गांव में 34 साल के मेहरवान बघेल की जमीन, गेंत आदि है। उसके गेंत में उसके पड़ोसी हाकिम, शिवराज, नेपाल बघेल अपने मवेशी बांधते हैं। मेहरवान के अनुसार उसने उक्त लोगों से कहा कि वह उसके गेंत में मवेशी ने बांधा करें। इस बात पर उनके बीच कहासुनी हो गया और देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि हाकिम ने मेहरवान पर कुल्हाड़ी से प्रहार करना शुरू कर दिया। मारपीट में मेहरवान गंभीर रूप से घायल हो गया।

मेहरवान के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसका भाई अशोक, राजेंद्र, नवल सिंह आ गए तो आरोपितों ने उनकी भी लाठी और लुहांगी से मारपीट कर दी। हादसे में चारों घायल हो गए। मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई गई जिस पर पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *