देश की अर्थ व्यवस्था 11 वें नम्बर पर हुआ करती थी आज 5 वें नम्बर पर पहुंची: तरूण चुघ

शिवपुरी। आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुघ शिवपुरी में आए यहां होटल पीएस में व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि हमें गर्भ है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने पिछले 9 वर्ष में गरीब कल्याण के लिए अनेक लाभकारी योजनायें चलाई, आज देश के अंदर हमें गर्भ है कि 80 करोड़ भारतियों के घर पर कोई भूखा न सोए इसलिए फ्री अनाज जा रहा है।
देश के अंदर 10 करोड घर ऐसे हैं जहां रसोई गैस पहुंचा है। 11.66 करोड़ घर ऐसे हैं जहां पीने के पानी की पाइप लाइन पहुंची है। लोग बाहर से पानी भरकर लाते थे जिनसे बीमारियां होती थी लेकिन हमारी सरकार ने लोगों के घर तक पाइप लाइन बिछाकर शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाया है। देश के अंदर 25 करोड़ बहने ऐसी थी जिन्हें शौच के लिए रात होने का इंतजार करना पड़ता था लेकिन आज भाजपा सरकार में देश के अंदर 11 करोड़ शौचालय बने हैं अब घर की महिलाओं को बाहर शौच नहीं पड़ता। आज देश के अंदर साढ़े तीन करोड़ लखपति दीदियां बनी हैं।
भारत काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है और एक गरीब की लड़ाई प्रधानमंत्री मोदी जी ने लड़ी है जिससे गरीब के जीवन में परिवर्तन आए इसकी चिंता मोदी जी ने की है और उसका परिणाम आज सबके सामने दिख रहा है। देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए लगातार प्रधानमंत्री प्रयास कर रहे हैं। राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुघ ने कहा कि जनता से जो राशि टेक्स के रूप में आती है।
उसकी पाई पाई जनहित, राष्ट्रहित में, राष्ट्र निर्माण में लगेगी। आज 15 हजार कि.मी. की रोड़ें बनी है। सड़कों का जाल बना है। हर गांव में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना बनी है। कई एआईर्एम, एआईर्एमएस, आईटीआई लगभग 350 विश्व विद्यालय हैं। पहले देश की अर्थ व्यवस्था 11 वें नम्बर पर हुआ करती थी आज 5 वें नम्बर पर पहुंच गई है। हमें गर्भ है कि विश्व में हम पांचवें नम्बर पर पहुंचे हैं और यूरोप ब्रिटेन को पछाड़कर 5 वां स्थान पाया है।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी जीतू जिराती ने कहा कि हम सब भाजपा के कार्यर्कर्ता हैं जिनके नेतृत्व में पूरी दुनिया में भारत की जय-जय कार करा दी है। नरेन्द्र मोदी की बात कर रहा हूं उनका रिपोर्ट कार्ड हम आप लोगों के मध्य लेकर आए हैं सिर्फ यहां लेकर नहीं आए पूरे भारत में , पूरी लोकसभा में जितनी विधानसभा हैं सब में उत्सव की तरह कार्यर्क्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
30 मई से 30 जून तक एक भी परिवार, एक भी घर एक भी कार्यकर्ता एक भी मतदाता नहीं छूटेगा। ऐसी सुन्दर योजना जो गरीब कल्याण के लिए घर-घर तक पहुंचे उसकी रचना उसकी सुन्दरता को पिरोकर हम सबके मध्य उपस्थित आज यहां पर है। इस बैठक में सांसद केपी यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, प्रदेश मंत्री एवं संगठन जिला प्रभारी केशव सिंह भदौरिया, कार्यक्रम प्रभारी पवन जैन, व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक तरूण अग्रवाल एवं अन्य व्यापारी बन्धु तथा पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।