मंदिर में दर्शन करने पहुंचे भक्त: जाकर देखा तो मंदिर में भगवान ही नहीं थे, पढिए क्या हुआ

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के टोड़ा गांव से आ रही है। जहां आज सुबह कुछ दर्शनार्थी गांव के शिव मंदिर में दर्शन करने गए तो वहां जाकर देखा तो मंदिर में भगवान की मूर्ति ही नहीं थी जिसे देखकर वह चौंक गए। तत्काल यह बात गांव में आग की तरह फैल गई। ग्रामीण एकजुट होकर मंंदिर पहुंचे तो वहां जाकर देखा कि मंदिर में भगवान शिवजी के परिवार की मूर्तियां गायब थी। इस मामले की शिकायत ग्रामीणों ने पुलिस थाना करैरा में की। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार टोडा गांव में डेढ़ सौ वर्ष पुराना शिव मंदिर है। जहां भगवान शंकर, भगवान गणेश मां पार्वती सहित नंदी की प्रतिमा स्थापित थी। सालों पुराना मंदिर होने के चलते इस मंदिर पर लोगों की आस्था है। आज सोमवार की सुबह गांव के रहने वाली नाथीराम मंदिर में दर्शन करने पहुंचे जहां उन्हें मंदिर की प्रतिमा खंडित दिखी। साथ ही चोर मंदिर में स्थापित मां पार्वती की मूर्ति को चुरा कर अपने साथ ले गए थे।
मंदिर में तोड़फोड़ और मूर्ति चोरी होने की खबर जब गांव में फैली तो ग्रामीण एकजुट हो गए। इधर धार्मिक आस्थाओं पर आहत पहुंचाने की खबर जैसे ही करैरा थाना पुलिस को लगी, पुलिस बल के साथ थाना प्रभारी सुरेश शर्मा मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों के अनुसार गांव-गांव में शराब बेची जा रही है यह करतूत किसी शराबी द्वारा करने की आशंका जाहिर की है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।