शिवपुरी बस स्टेशन बना शराबीयों का अड्डा: नपा की अनदेखी के चलते दिन दहाड़े झलकाएं जाते है जाम

शिवपुरी। आज शिवपुरी नगर पालिका द्धारा शिवपुरी के बस स्टेण्ड पर बसूली और रखरखाब के लिए दूसरी बार बुलाया गया टेंडर खुलना है। परंतु इसन दिनों बस स्टेण्ड शराब के अड्डे में तब्दील हो गया है। यहां नालियां पूरी तरह से चौक है और चारों और कचरा ही कचरा दिखाई दे रहा है। यहां नपा द्धारा जो पार्क यात्रियों की सुविधा के लिए बनाया गया है उसमें शराब पार्टी का आयोजन देखा जा सकता है।

विदित हो कि बीते जनवरी 2023 में जब शिवपुरी बस स्टैंड की वसूली और रखरखाव के लिए टेंडर आमंत्रित किए गए थे, तब यह निर्णय लिया गया था कि इस बार बस स्टैंड की सफाई का टेंडर अलग एजेंसी को दिया जाएगा। छह माह बीत जाने के उपरांत भी बस स्टैंड की सफाई के टेंडर का कोई पता नहीं है। ऐसे में बस स्टैंड पर साफ सफाई को लेकर हालात खराब हैं। बस स्टैंड के लोगों का कहना है कि न तो रोजाना यहाँ झाडू लगती है और न ही अन्य कोई साफ सफाई होती है।

यही कारण हैं कि यहां नालियों में गंदगी उफान मार रही है। तत्समय नपा प्रबंधन का कहना था कि इस बार ठेका व्यवस्था में एक नया परिवर्तन यह किया गया है कि बस स्टैंड की सफाई और पेयजल व्यवस्था का अतिरक्ति ठेका किया जाएगा। यानि की साफ-सफाई और पेयजल व्यवस्था जिस ठेकेदार को दी जाएगी, उसकी जिम्मेदारी होगी कि बस स्टैंड पर किसी भी प्रकार की कोई गंदगी न रहे। यात्रियों के पानी नहीं है। पीने की उचित व्यवस्था हो। इसके अलावा गंदगी फेंकने आदि के लिए जगह-जगह डस्टबिन आदि लगवाए जाएं। समय-समय पर बस स्टैंड पर रंग-रोगन आदि होता रहे, लेकिन अभी तक साफ-सफाई के ठेके का कोई पता जहां यात्रियों को बैठना था वहां शराबी पार्टी करते हुए कैमरे में कैद हुए है।

इसके अलावा जिन पार्कों को डबलप कर वहां पर यात्रियों के बैठने के लिए कुर्सियां लगाने की बात नपा प्रबंधन द्वारा कही जा रही थी, वहां पर शराबी दिन दहाड़े शराब पार्टी मना रहे हैं। बस स्टैंड पर इन्हें कोई रोकने टोकने वाला नहीं है, जबकि वर्तमान में यहाँ पुलिस चौकी के साथ-साथ नपा के कर्मचारी भी तैनात हैं। इसके अलावा बस स्टैंड के इधर-उधर भी शराब दिन दहाड़े ही शराब पीते रहते हैं।

यहां बता दे कि अभी तक बस स्टैंड वसूली का ठेका पूर्व में तीन साल का होता रहा है, परंतु फरवरी में हुआ टेंडर कैंसिल होने के उपरांत दूसरा टेंडर आमंत्रित किया गया किया गया था। यह टेंडर 12 जून को खुलने हैं। इस बार बस स्टैंड का वसूली का ठेका तीन साल के नहीं बल्कि सिर्फ एक साल के लिए ही दिया जाएगा।

इनका कहना है
हमने साफ-सफाई के ठेके को नया और प्रशासन की अनदेखी के चलते बस स्टैंड के पार्क बना शराबियों का अड्डा नईदुनिया वसूली के ठेके से अलग कर दिया है, लेकिन अभी तक साफ-सफाई का ठेका नहीं हो सका है। ऐसे में फिलहाल साफ-सफाई नगर पालिका द्वारा ही करवाई जा रही है। हम जल्द ही साफ- सफाई के लिए टैंडर आमंत्रित करेंगे।
केशव सिंह सगर,सीएमएचओ शिवपुरी

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *