बैराड पुलिस ने पकडी कच्ची शराब की फैक्ट्री,दो आरोपी गिरफ्तार

बैराड। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र के टौरियापुरा से आ रही है। जहां आज पुलिस ने कच्ची शराब की फैक्ट्री को पकडा है। जहां पुलिस ने फैक्टी को नष्ट कर दे आरोपीयों को हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार बैराड थाना प्रभारी नवीन यादव को मुखबिर से सूचना मिली कि टौरियापुरा में आरोपी विक्की पुत्र विजय सिंह बेडिया निवासी टौरियापुरा अपने घर में कच्ची शराब की फैक्ट्री चला रहे है। जिसके चलते पुलिस मौके पर पहुंची और वहां आरोपी विक्की और वीरेन्द्र पुत्र साबधान सिंह बेडियां को कच्ची शराब के साथ पकडा है। उक्त आरोपीयों के खिलाफ पुलिस ने 34 2 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है।
Advertisement