शादी में न्यौता खाने आया चोर,न्यौता खाया और बाईक चोरी कर ले गया, पकडा गया

शिवपुरी। खबर शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र के पारस मैरिज गार्डन के पास से आ रही है। जहां एक चोर बाईक चोर को पुलिस ने दबौच लिया है। उक्त चोर के पास से पुलिस ने दो बाईके भी जप्त की है। इस मामले में पुलिस ने चोर की जब हिस्ट्री खंगाली तो उक्त चोर के खिलाफ शिवपुरी ग्वालियर में 20 से अधिक चोरी के अपराध दर्ज मिले है।
जानकारी के अनुसार बीते दिनों फिजीकल थाना क्षेत्र के पारस मैरिज गार्डन में एक शादी थी। इस शादी में एक युवक की बाईक चोरी हो गई थी। जिसके चलते पुलिस ने बाईक चोरी का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था। इस मामले में पुलिस बाईक की तलाश कर रही थी तभी पुलिस को एक युवक जहरीली शराब के साथ मिल गया। जिसके चलते पुलिस ने उक्त युवक को हिरासत में लेकर युवक से पूछताछ की तो युवक ने अपना नाम प्रदीप उर्फ बुद्दा पुत्र हरिमोहन धाकड उम्र 24 साल निवासी पुरानी धर्मशाला के पास मोहना जिला ग्वालियर का बताया।
जब पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो युवक ने बताया कि वह पारस मैरिज गार्डन में एक शादी में खाना खाने आया था। जहां उसने सबसे पहले खाना खाया और उसके बाद वह खाना खाकर बाईक चुराकर ले गया। इसके साथ ही जब युवक से और पूछताछ की तो युवक ने एक अन्य बाईक नरवर अस्पताल के सामने से चुराना स्वीकार किया। जिसके चलते पुलिस अब उक्त चोर से अन्य बाईकों की चोरी की पूछताछ कर रही है।