सपना निकली बेबफा: पति को धोखा देकर प्रेमी के साथ रहने लगी सपना,पति लेने गया तो BF ने पीट दिया,पति ने जहर खा लिया

करैरा। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र के टीला गांव से आ रही है। जहां आज एक 26 साल के युवक ने अपनी पत्नि की बेबफाई के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसके चलते युवक की हालात विगडने लगी। तत्काल परिजन युवक को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार गब्बर सिंह परिहार उम्र 26 साल निवासी टीला दिनारा के दीपू ढाबे पर काम करता था। उसकी शादी 10 साल पहले सपना के साथ हुई थी। जिसके चलते दोनों खुशी खुशी अपने घर में रह रहे थे और गब्बर ढाबे पर नौकरी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। अब ढाबे पर नौकरी के चलते युवक कई दिनों तक घर नहीं पहुंचता था। जिसके चलते सपना का दिल पडौस में रहने बाले दिनेश कडेरा पर आ गया और दोनों का प्यार परवान चढ गया।

जिसके चलते बीते दिनों सपना अपनी 5 साल की बेटी को छोडकर अपने प्रेमी दिनेश कडेरे के साथ रहने लगी। जब गब्बर अपने घर पहुंचा तो उसे पता चला कि उसकी पत्नि अपने प्रेमी दिनेश कडेरे के साथ रहने लगी है। जिसके चलते युवक ने उसे मनाने का प्रयास किया। परंतु ​महिला किसी भी हालात में बापस आने तैयार नहीं हुई। इसी बीच गब्बर और दिनेश का अपनी पत्नि सपना को लेकर विबाद हो गया और दिनेश ने गब्बर की लाठियों से मारपीट कर दी।

जिसके चलते कुटा पिटा ​गब्बर अपने घर आ गया और पत्नि की बेबफाई का दर्द बर्दास्त नहीं कर सका और उसने अपने घर पर पहुंचकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालात बिगडने लगी। तत्काल परिजन युवक को लेकर करैरा अस्पताल पहुंचे। जहां युवक की गंभीर हालात को देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया। जहां युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस मामले में अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर असल कायमी के लिए करैरा थाने भिजवाने की तैयारी कर ली है।

इनका कहना है
यह मामला अभी हमारे यहां नहीं आया है। परिजन शायद गंभीर हालात में उसे सीधे जिला चिकित्सालय ले गए होगे। जिसके चलते वहां से डायरी मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
सुरेश शर्मा,नगर निरीक्षक करैरा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *