लाड़ली बहना योजना में लापरवाही बरतने बाली पटवारी दीपिका वर्मा निलंबित, रोजगार सहायक की सेवा समाप्त

शिवपुरी। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) शिवपुरी द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से संबंधित कार्य, सीएम हेल्पलाईन एवं शासन की अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही, उदासीनता एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना किए जाने पर तहसील शिवपुरी के पटवारी हल्का नम्बर 114 सेवढ़ा की पटवारी दीपिका वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय तहसील कार्यालय शिवपुरी होगा।

ग्राम रोजगार सहायक द्वारा वसूली राशि वापस नहीं किए जाने पर सेवाएं समाप्ति का आदेश जारी
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी द्वारा जिले की जनपद पंचायत बदरवास की ग्राम पंचायत मांगरोल के रोजगार सहायक द्वारा वसूली राशि वापस नहीं किए जाने पर सेवाएं समाप्ति का आदेश जारी किया है। जारी आदेश के तहत ग्राम पंचायत मांगरोल के रोजगार सहायक दिनेश यादव द्वारा वसूली राशि वापस नहीं किए जाने पर तथा वित्तीय अनियमितताओं का दोषी पाए जाने पर सेवा समाप्त किए जाने की कार्यवाही की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *