RAPE पीडिता का सहयो​ग करना पडा महंगा:युवक को घसीटते हुए घर से ले गए, बंधक बनाकर डेढ घंटे तक लेजम से पीटा

शिवपुरी। खबर जिले के अमोला थाना क्षेत्र सिरसौद गांव से आ रही है। जहां एक रेप पीडिता का सहयोग करना एक युवक को महंगा पड गया। इस मामले में रेप के आरोपी युवक के परिजन युवक को घर से घसीटते हुए ले गए और उसे डेढ घंटे तक बंधक बनाकर उसकी लेजमों से जमकर मारपीट की है। युवक के पीट पर लेजम से बेरहमी से मारपीट के निशान मौजूद है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पिता और उसके दो बेटों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार पीडित युवक रतीराम पिता शिवचरण लोधी उम्र 32 साल ने पुलिस थाना ​अमोला में शिकायत करते हुए बताया है कि कुछ समय पहले दीपक कोली पर रेप का मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में रतीराम लोधी ने पीडिता का सहयो​ग किया था। जिसके चलते दीपक उससे रंजिश रखने लगा। बीते रोज जब पीडित युवक कुरयाना में बस स्टैण्ड पर खड़ा था। तभी वहां प्रकाश कोली उसका बेटा दीपक कोली, दीपक का भाई रामेश्वर कोली आए और मारपीट करते हुए मुझे घसीटते हुए अपने घर पर ले गए। जहां एक कमरे में उन्होंने मेरे हाथ-पैरों को रस्सी से बांध दिया और मेरे मुहं को भी बांध दिया। इसके बाद तीनों ने मिलकर मेरी पानी की लेजम से पिटाई शुरू कर दी। तीनों लोग मुझे करीब डेढ़ घंटे तक पीटते रहे। इसकी सूचना मेरे परिवार को लग गई थी।

मौके पर पहुंचकर मेरे परिजनों ने मुझे आजाद कराया। तीनों लोग जब मुझे घसीटते हुए अपने घर ले जा रहे थे। इसी दौरान मेरा मोबाईल और ट्रैक्टर की किश्त भरने के लिए रखे 80 हजार रुपए कहीं गिर गए। उपचार कराने के बाद इसकी शिकायत अमोला थाना में दर्ज कराई है। पुलिस तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस अब उसकी जेब में ट्रेक्टर भरने की किस्त के रखे 80 हजार रूपए की तलाश कर रही है कि आखिर वह कहा गए।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *