महिलाओं को सशक्त बनाएगी लाडली बहना योजना:राजू बाथम

शिवपुरी। बीते रोज जबलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगल क्लिक के माध्यम से लाडली बहनों के खातों में 1 हजार रूपए की राशि पहुंचाई। इस अवसर पर शिवपुरी जिले में जगह—जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए और मुख्यमंत्री का कार्यक्रम लाइव दिखाया गया। शिवपुरी के वार्ड क्रमांक क्रमांक 36 में मुख्यमंत्री के लाडली बहना योजना का कार्यक्रम बड़ी एलईडी के माध्यम से लाइव दिखाया गया।
कार्यक्रम के बाद जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई लाडली बहना योजना बहुत ही लाभकारी योजना है जिससे महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत होंगी। इतना ही नहीं भाजपा सरकार द्धारा अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है जिससे हर परिवार का कोई न कोई व्यक्ति लाभांवित है। सरकार द्धारा लाडली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, संबल योजना जैसे अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। वहीं किसानों के खातों में भी हर साल सरकार द्धारा 10 हजार रूपए डाले जा रहे हैं। इस अवसर पर लाडली बहनों का जिलाध्यक्ष ने फूल माला व मिष्ठान देकर सम्मान किया।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव चुघ आज शिवपुरी में,मोदी सरकार के 9 वर्ष की उपलब्धियों पर केंद्रित कार्यक्रमों में होंगे शामिल
शिवपुरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूरे होने पर भाजपा द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे विशेष जनसंपर्क अभियान में केंद्रीय मंत्री, पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी अलग-अलग लोकसभाओं में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। इसी कड़ी में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री तरूण चुघ 12 को शिवपुरी अशोकनगर एवं गुना जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
जिला मीडिया प्रभारी विकास दंडोतिया ने बताया कि राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ 12 को शिवपुरी आशोकनगर एवं गुना के प्रवास पर रहेगें। वह प्रातः 10ः30 बजे शिवपुरी जिले के पीएस होटल में व्यापारी सम्मेलन में शमिल होगें। दोपहर 2 बजे अशोकनगर के राजश्री होटल में संयुक्त मोर्चा सम्मेलन में कार्यकताओं को उदबोधन देगें। श्री चुघ सायं 5 बजे गुना के होटल द सारा में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेगें। सायं 6 बजे गुना नगर में सम्पर्क से समर्थन में वरिष्ठों से मुलाकात करेगें।