अपनी GF की शादी में जा पहुंचा सिरफिरा आशिक BF ,बोला मेरी नहीं हुई तो किसी की नहीं होने दूंगा,उतारा आशिकी का भूत

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा थाना क्षेत्र के सलैया गांव से आ रही है। जहां अपनी प्रेमिका की शादी में सिरफिरे आशिक ने जमकर बबाल मचाया है। उक्त आरोपी आशिक अपनी प्रेमिका की शादी में जा पहुंचा और शादी में ही युवती से कहने लगा कि जब तू मेरी नहीं हुई तो तुझे किसी की नहीं होने दूंगा। इस बात पर युवती के परिजन भडक गए और युवक की जमकर कुटाई करते हुए उसका आशिकी का भूत उतार दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर क्रॉस मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार सलैया गांव की रहने वाली 22 साल की युवती की बीते 8 जून को शादी थी। जिसके चलते उसकी बारात आई थी। सुबह 9 जून को उसकी विदाई होनी थी। तभी गांव का सिरफिरा आशिक गोलू परिहार विदाई के समय आ गया और डॉली को रोकते हुए हंगामा करने लगा। उक्त आशिक हंगामा करते हुए कहने लगा कि जब उसकी प्रेमिका उसकी नहीं हो सकी तो वह उसे किसी की नही होने देगा और दुल्हन की डोली रोकने लगा।

जिसके चलते प्रेमिका के परिजनों ने युवक को पकड कर उसकी कुटाई करते हुए पूरा आशिकी का भूत उतार दिया। गांव में युवक को पिटता देख उसके भी परिजन मौके पर पहुंच गए और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। दोनों पक्षों में जमकर लाठियां चली जिसमें दोनों पक्षों के 5 5 लोगों को चोटे आई है। घायलों को उपचार के लिए झांसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस मामला दर्ज करते हुए मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *