शादी में दावत खाने आ घुसे मिस्टर मगरमच्छ,मच गई अफरा तफरी,रस्सी से बांधकर तालाब में छोडा

शिवपुरी। खबर शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र के चिंताहरण मंदिर के पास से आ रही है। जहां एक शादी समारोह में अचानक मगरमच्छ आ घुसा। जिससे शादी में अफरा तफरी मच गई। इस मामले की सूचना लोगों ने फोरेस्ट की टीम को दी। परंतु यहां टीम नहीं पहुंची। उसके बाद लोगों ने इसे र​स्सी से बांधकर तालाब में छोड दिया।

जानकारी के अनुसार शिवम बाथम पुत्र राजू बाथम निवासी चिंताहरण मंदिर के पास की घर में शादी थी। जिसके चलते घर में शादी की तैयारी चल रही थी। तभी अचानक एक विशालकाय मगरमच्छ शादी में आ गया। जिससे चलते शादी बाले घर में अफरा तफरी मच गई। इस मामले की सूचना स्थानीय

राहुल केवट ने बताया है कि यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी यहां कई बार यहां मगरमच्छ आ जाते है। आज ​भी शादी में यहां मगर आ गया था। जिसे हमने बांधकर डाल लिया था। फोरेस्ट की टीम को सूचना दी। परंतु टीम में से कोई नहीं आया तो इसे हमने तालाब में छोड दिया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *