खेत में लगी आग गांव तक पहुंची: मची अफरा तफरी,ग्रामीणों की सजगता व फायरब्रिगेड की मदद से पाया आग पर काबू

शिवपुरीे। खबर जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र से आ रही है जहां ढेकुआं गांव में नरवाई में आग लगने की बजह से पूरे गाव में अफरातफरी का माहौल बन गया। आग इतनी बड़ गयी कि ग्रामवासियों को डर लगने लगा कि कहीं आग उनके घरों तक न पहुंच जाए जिसकी बजह से सभी ग्रामीण आग पर काबू पाने का प्रयास करने में जुठ गए। इस दौरान फायर ब्रिगेड की मदद से जैसे-तैसे आग पर काबू पा लिया गया। तब ग्रामीण का डर दूर हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ढेंकुआ गांव में पास ही में स्थित खेत की नरवाई में किसी ने आग लगा दी जिसकी बजह से नरवाई में भीषण आग भड़क गई । आग इतनी भयंकर थी कि यदि बहुत जल्द आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आग को गाांव तक पहुंचने में कोई देर नहीं थी। जिस बजह से सभी लोग आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे।
आग को गांव की ओर बढ़ती देख रोकने के लिए ग्रामीणों ने एकजुट होकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। साथ ही फायर बिग्रेड को भी इसकी सूचना दी थी। इधर ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए गांव में लगे बोरवेल चलाकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया था। गनीमत रही कि समय पर फायर बिग्रेड भी मौके पर पहुंच गई, जहां कुछ घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, नहीं तो ग्रामीणों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता था।