16 साल की मासूम बनने जा रही थी बालिका बधु,प्रशासन पहुंच गया,पिता ने दूल्हे को फोन लगाकर कहा कि बारात लेकर मत आना

पिछोर। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग से आ रही है। जहां प्रशासन भले ही तमाम दावे कर रहा है। परंतु इस क्षेत्र में अभी भी बालिका बधु बनने का मामला थम नहीं रहा। ऐसा ही मामला कल प्रकाश में आया। जहां ग्राम कुमरौआ में एक 16 साल की मासूम बालिका बधु बनने जा रही थी। इस मामले की सूचना चाइल्ड लाईन को मिली तो टीम गांव में जा पहुंची। जहां देखा तो एक 16 साल की मासूम को बालिका बधु बनने जा रही थी। जिसके चलते प्रशासन ने उन्हें समझाया तो युवती के परिजन बात को समझ गए और उन्होने दूल्हे को फोन लगाकर कहा कि अब बारात लेकर मत आना।

जानकारी के अनुसार बीते रोज चाइल्ड लाइन नंबर 1098 पर सूचना मिली कि शिवपुरी जिले के पिछोर के ग्राम कुमरौआ में एक 16 साल की आदिवासी किशोरी की शादी की तैयारी चल रही है। इस मामले की सूचना पर जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र सुंदरियाल ने तत्काल पिछोर परियोजना अधिकारी अरविंद तिवारी को गांव भेजा।

जहां जाकर देखा तो एक 16 साल की आदिवासी किशोरी की की शादी करने की तैयारी चल रही थी। जिसके चलते प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर किशोरी के परिजनो को बाल विवाह करने पर जेल तक की बात कही। तब कही जाकर किशोरी के परिजनों ने दूल्हा को फोन लगाकर बारात नहीं लाने की बात कही। उसके बाद टीम ने उन्हें लागातार मॉनीटरिंग कर बचनपत्र दिया। उसके बाद यह शादी रोकी गई।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *