SHIVPURI की युवती को भगाकर जयपुर ले गया था राजे खान,लगातार RAPE किया,ग्वालियर में पकड़ लिया

शिवपुरी। खबर जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव से आ रही है। जहां अपनी ससुराल से मायके आई एक 25 साल की युवती को गांव का ही एक युवक अपने साथ भगाकर ले गया। इस मामले की शिकायत पीडिता के परिजनो ने पुलिस अधीक्षक से करते हुए इस मामले में लव जिहाद का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने मोबाईल की सीडीआर के आधार पर आरोपी और युवती को ​ग्वालियर से बरामद कर लिया है।

जानकारी के अनुसार 21 मई 2023 को एक युवती के परिजनों ने पुलिस थाना गोपालपुर में शिकायत करते हुए बताया कि उनकी 25 साल की युवती अपने ससुराल कोलारस क्षेत्र से अपने मायके आई थी। तभी गांव का ही आरोपी राजे उर्फ रज्जू खांन निवासी गोपालपुर आया और उसे अपने साथ लेकर भाग गया। इस मामले में गुमसुदगी दर्ज कर युवती की तलाश में जुट गई थी।

तभी इस मामले में पीडिता के परिजनों ने लब जिहाद का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से शिकायत दर्ज कराई। जहां पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने मामले को गंभीरता से लेेते हुए तत्काल पकडने के आदेश दिए। जिसपर से थाना प्रभारी कुशुम गोयल ने सीडीआर के माध्यम से लोकेशन ली तो दोनो की लोकेशन ग्वालियर में ​मिली। जिसके चलते टीम ग्वालियर के लिए रवाना हुई। जहां दोनों को ग्वालियर रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया।

इस मामले में पुलिस ने जब युवती के बयान लिए तो युवती ने बताया कि उक्त आरोपी उसे घर से अपहरण कर ले गया। और उसके बाद वह उसे लेकर जयपुर गया। जहां जयपुर ले जाकर आरोपी ने उसके साथ रेप की बारदात को अंजाम दिया। उसके बाद आरोपी उसके साथ लगातार रेप करता रहा। जहां पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया है। इस मामले में थाना प्रभारी कुशुम गोयल के साथ राधाकृष्ण बंजारा,परमार सिंह,अशोक सिंह जादौन,प्रशांत,​अभिमन्यू,विशाल,रंजीत की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *