भोपाल के बाद फंगस मछली उत्पादन में मध्यप्रदेश का दूसरा केंद्र बनेगा पचीपुरा तालाब

शिवपुरी। खबर जिले के पचीपुरा तालाब की है ग्वालियर चंबल संभाग का पहला फंगस मछली उत्पादन केंद्र शिवपुरी जिले के पोहरी विकासखंड अंतर्गत आने वाला गांव पचीपुरा बन गया है यहां मत्सय उद्योग सहकारी संस्था पचीपुरा ने सोसायटी से ऋण जुटा 1 करोड़ 44 लाख का प्रोजेक्ट अपने हाथ में लिया, जो सफल रहा तो पूरे संभाग और प्रदेश के लिए यह एक नवाचार होगा।
दरअसल इस तरह का प्रोजेक्ट छत्तीसगढ़ में तो है लेकिन मप्र में सिर्फ भोपाल में है और अब ग्वालियर चंबल संभाग के पचीपुरा तालाब में इसकी शुरुआत की गई है। जिसमें छत्तीसगढ़ से आए 3 लाख फंगस मछली का बीज तालाब में लगाया गया है।
जहां पिंजरे लगाकर नई तकनीक से मछली उत्पादन होगा। ताकि मछली सुरक्षित रहे। चूंकि यह मछली 6 महीने में 1 किलो वजन की हो जाती है जो किसानों के आर्थिक रूप से सक्षम बनाने में बेहद अहम साबित होगी।
Advertisement