19 बर्षीय नवविवाहित युवती ने अपने मायके में लगाई फांसी : अप्रैल में हुई थी शादी महज एक सप्ताह ही रूकी थी ससुराल

बैराड़ । खबर बैराड़ थाना क्षेत्र के नयागांव से आ रही है जहां एक नवविवाहिता ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगी ली है बताया गया है कि युवती घर पर अपनी दादी के साथ ही थी युवती का पिता अपने बड़े भाई का इलाज कराने शिवपुरी आया था जब इलाज कराकर बह अपने घर नयागांव पहुंचे तो युवती फांसी पर लटकी मिली। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिये शव को शिवपुरी लाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संपत्त जाटव पुत्री भूरा जाटव उम्र 19 बर्ष निवासी नयागांव थाना बैराड़ ने किन्ही अज्ञात के कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है युवती की शादी बीते 1 माह पूर्व 22 अप्रैल को बैराड़ में सम्मेलन से हुई थी। जिसकी ससुराल ग्राम सिरसौद में है युवती जहां केवल एक सप्ताह ही रही थी थी जिसके बाद संपत्त अपने मायके नयागांव आई थी जहां बीते रोज युवती के ताऊ की तबियत बिगड़ने के चलते उसका पिता भूरा और भाई ऋषि उसका इलाज कराने को लेकर शिवपुरी आए हुए थे।
जब बह इलाज कराकर अपने गांव नयागांव पहुंचे तो युवती संपत्त फांसी पर लटकी मिली जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी जिस पर से पुलिस ने मर्ग कायम कर शव शिवपुरी पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है फिलहाल युवती के आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।