कायस्थ समाज शिवपुरी के तीनों अध्यक्षों का नामांकन निरस्त

शिवपुरी। कायस्थ समाज एकता समिति के रजिस्ट्रेशन पर कायस्थ समाज शिवपुरी का चुनाव संपन्न होना था जिसके मतदान तिथि 27 मई रखी गई थी जिस की किसकी मत गढ़ना एवं औपचारिक घोषणा 28 मई को किया जाना था पर समाज में 1-1 उम्मीदवार के ही सामने आने से चुनाव लगभग निर्विरोध था।
परंतु रजिस्टर्ड समिति के तहत हो रहे कायस्थ समाज शिवपुरी के अभ्यार्थियों ने समाज हित में लिखित सहमति से कार्य किए जाने मैं असहमति जताते हुए अपना नामांकन निरस्त करा दिया जिसके लिए कायस्थ समाज एकता समिति को खेद है अब पुन चुनाव के प्रक्रिया संपन्न की जाएगी।
Advertisement