12 वीं कक्षा की नावालिग छात्रा ने लगाई फांसी : अपनी मां की साड़ी का फंदा बनाकर किया सुसाईड

शिवपुरी । खबर शहर की गणेश कॉलोनी से आ रही है जहां एक नावालिग छात्र ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रीति पिता धनीराम जाटव उम्र 17 बर्ष निवासी तेंदुआ थाना क्षेत्र के पहाड़ी गांव का बताया गया है जानकारी में पता चला कि यह नावालिग किशोरी शिवपुरी के फतेहपुर क्षेत्र की गणेश कॉलोनी के घर में रहकर पढ़ाई कर रही थी।
बताया गया है कि प्रीति के साथ उसकी बड़ी बहन प्रियंका बीए सेकेंड ईयर और प्रीति का भाई 9वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहा था। प्रीति और उसके भाई-बहन की देखरेख के लिए भाभी साथ रहती थी। प्रीति ने इस बार 11वीं कक्षा के परीक्षा दी थी, जिसे पास करने के बाद वह 12वीं कक्षा में आई थी।
प्रीति के पिता धनीराम जाटव ने बताया कि बेटी प्रीति शनिवार की रात को खाना खाकर सो गई थी। मकान में चार कमरे है जहां रात में प्रीति ने अपनी मां की साड़ी का फंदा बनाया और उसी से फांसी लगा ली। सुबह प्रीति की भाभी ने उसे फांसी के फंदे पर लटका हुआ देखा जिसे देख तत्काल पुलिस को सूचित किया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।