प्रशासन की बड़ी कार्यवाही : ईदगाह पर अवैध रूप से बनी दुकानों को किया जमींदोज, लंबे समय बाद हुई कार्यवाही

शिवपुरी। शिवपुरी जिला प्रशासन ने बड़े लंबे समय के बाद आज ईदगाह परिसर में बनी दुकानों को आज जमींदोज कर दिया है आज रविवार सुबह की शहर के ईदगाह परिसर के बाहर फ्रंट रोड पर अवैध रूप से बनाई गई 15 दुकानों को दवस्त कर दिया। इस निर्माण की कई शिकायतें पूर्व में भी दर्ज कराई गई थी। साथ ही इसको लेकर पूर्व में सामाजिक और धार्मिक संगठनो ने लगातार इसके बिरोध किया था इसके साथ ही प्रशासन के द्वारा कई नोटिस जारी किए गए लेकिन अमल ना होने के बाद आज प्रशासन ने अवैध रूप से बनाई गई 15 दुकानों को जमींदोज कर दिया।
इस कार्रवाई से पहले प्रशासन ने लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति न बिगड़े इसके लिए ईदगाह के आसपास की सभी छोटी गलियों एवं मुख्य सड़क पर आवागमन को बंद कर दिया था। इलाके में पैदल घूमने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था। हर छोटी गलियों के सामने भारी मात्रा में पुलिस बल को तैनात किया गया था। इस मौके पर शिवपुरी एसडीएम अंकुर गुप्ता, तहसीलदार, एडिशनल एसपी प्रवीण भूरिया, एसडीओपी अजय भार्गव, नगर पालिका सीएमओ केशव सगर सहित तीनों थानों की पुलिस बल को तैनात किया गया था।
विदित हो कि शासन द्वारा वक्फ बोर्ड को भूमि सर्वे नं. 730 आबंटित की गई थी, परंतु सर्वे नं 730 से जुड़े अन्य शासकीय भूमि के सर्वे नंबर 727, 726, 761 पर अवैधानिक रूप से कब्जा कर कमेटी द्वारा बाउंड्री का निर्माण कर लिया गया था। इसके बाद वर्ष 2017-18 में सर्वे नंबर 726 में अवैध रूप से 15 दुकानों का निर्माण सरकारी भूमि पर कर लिया गया था।
इस उक्त अवैध निर्माण को हटाए जाने के लिए प्रशासन ने पहले भी नोटिस जारी किए थे लेकिन कब्जा करने वाले लोगों ने जमीन को खाली नहीं किया। लिहाजा रविवार को प्रशासन की टीम ने यह कार्रवाई की।