शादी के बाद दुल्हन लापता : छह माह पहले की थी शादी, 4 माह की गर्भवती है युवती

शिवपुरी। खबर जिले के लुकवासा चौकी क्षेत्र से आ रही है जहां पूरनखेड़ी गांव से 23 साल की एक युवती लापता हो गई है उड़ीसा की रहने वाली युवती से युवक की छह माह पहले ही शादी हुई थी। बताया गया है कि पत्नी चार माह की गर्भवती है।

जानकारी के अनुसार फरियादी शुभम (26) पुत्र राजेंद्र कुमार अग्रवाल निवासी हनुमान मंदिर के पास पूरनखड़ी ने लुकवासा चौकी में पत्नी के गायब होने की सूचना दी है। शुभम ने बताया कि उसकी 6 माह पहले चुमकी साहू (23) से निवासी ग्राम घसियन तहसील पटनागढ़ जिला बलागिर उड़ीसा से शादी हुई थी। पूरनखेड़ी के मंदिर में शादी सम्पन्न हुई।

चुमकी 26 मई की सुबह 10 बजे बिना बताए चली गई। आसपास और रिश्तेदारी में तलाशने पर भी पता नहीं चल रहा है। चुमकी 4 माह की गर्भवती है। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *