अस्पताल में कचरा बीनने बाले दो शराबीयों का उत्पाद,जमकर मचाया हंगामा

शिवपुरी। खबर शहर के जिला चिकित्सालय से आ रही है। जहां आज कचरा बीनने बाले दो शराबी अस्पताल में जमकर हंगामा करते हुए दिखाई दे। खास बात यह है दोनों लोगों का न ही अस्पताल में कोई मरीज भर्ती था और वे खुद बीमार थे। इसके बावजूद दोनों शराबी अस्पताल के भीतर झगड़ बैठे। दोनों शराबियों का अस्पताल में काफी देर तक हंगामा चलता रहा। जिसे ना तो अस्पताल प्रबंधन ने रोकने का प्रयास किया और ना ही अस्पताल चौकी में तैनात पुलिस ने। बता दें कि हर रोज इस प्रकार के लोग अस्पताल में रात गुजारने आ जाते हैं। वहीं मौका पाकर चोरी की वारदात को अंजाम दे देते हैं।
जानकारी के अनुसार बांसखेड़ी के रहने वाले लखन आदिवासी पर राकेश आदिवासी ने उसकी बेटी के पैसे छीनने के आरोप लगाए थे। इधर लखन आदिवासी पैसे न लेने की बात कर रहा था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। दोनों शराबियों के बीच झगड़ा काफी देर तक चलता रहा। अस्पताल के भीतर खूब गाली-गलौज के साथ साथ मारपीट हुई। इससे मरीज सहित अटेंडरों को परेशानी भी हुई। लेकिन अस्पताल प्रबंधन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया।
बता दें कि लखन आदिवासी और राकेश आदिवासी शहर में कचरा बीनने का काम करते हैं। दोनों के पास रहने को जगह नहीं है। दिन भर कचरा बीनने के बाद हर रोज शाम ढलते ही शराब का नशा करने के बाद अक्सर अस्पताल में आ जाते है। जहां अस्पताल में मिलने वाले खाने को खाकर अस्पताल में ही रात गुजार देते हैं। ऐसे कई लोग हैं जो अस्पताल में रात गुजारने आते हैं और सुबह चले जातें है। इसी भीड़ में कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो चोरी की वारदात को अंजाम भी दे देते हैं और किसी को भनक तक नहीं लगती। अस्पताल में अब तक मोबाइल चोरी, बाइक चोरी और महिलाओं के मंगलसूत्र तक चोरी होने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।