BF के लिए अपने पति को छोडकर आ गई GF,प्रेमी ने दो साल RAPE किया,दो बार अवोर्सन करा दिया,अब दूसरी लडकी से सगाई कर ली

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंची एक युवती ने अपने प्रेमी पर लगातार दो साल तक रेप का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस अधीक्षक से की। जहां पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कही।
पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए गोवर्धन थाना क्षेत्र से आई एक 27 साल की युवती ने बताया कि उसकी शादी 2019 में हुई थी। युवती ने बताया है कि उसकी शादी के बाद से ही पति उसके साथ मारपीट करता था। जिसके चलते वह अपने पति को छोडकर अपने गांव बापस आ ई। पीडिता ने बताया है कि उसकी गांव के ही आरोपी से बातचीत होती रहती थी। जिसके चलते दोनों के बीच प्यार हो गया।
इसी प्यार के चलते आरोपी युवती को शादी का झांसा देकर लगातार दो साल से उसके साथ रेप करता रहा। आरोपी युवती को अपने साथ लेकर शिवपुरी,झांसी,दिल्ली लेकर जाता और उसके साथ लगातार रेप करता। पीडिता ने बताया कि इस दौरान वह दो बार प्रेग्नेंट हो गई। जिसके चलते आरोपी ने खाने में दबा मिलाकर उसका गर्भपात करा दिया।
जब पीडिता ने उससे शादी की बात कही तो आरोपी उसे लगातार टालता रहा। उसके बाद युवती को पता चला कि आरोपी ने 30 मई को उसे छोडकर किसी और से सगाई कर ली। जिसके चलते पीडिता ने सुसाईड करने का भी प्रयास किया। परंतु आरोपी युवती को छोडकर मौके से भाग गया। इस मामले में पीडिता ने पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही की मांग की है।
