पहले शराब पी,फिर जहर खाया और फिर नदी में कूंद गया युवक ,मौत

करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के करैरा थाना क्षेत्र के महुअर नदी से आ रही है। जहां एक 33 साल के युवक ने नदी में कूंदकर सुसाईड कर लिया। उक्त युवक कल सुबह से अपने घर से गायब था। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार नीरज लोधी पुत्र रामलखन लोधी उम्र 33 साल निवासी टीला रोड करैरा अपने घर से कल से गायब था। उक्त युवक शराब पीने का आदि था और हमेशा नशे में धुत्त रहता था। आज युवक की लाश महुअर नही में मिली है। युवक के पास से पुलिस ने एक फटी हुई जहर की पुडिया भी मिली है। जिसके चलते अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक ने पहले शराब का सेवन किया है और उसके बाद जहर खाया है। उसके बाद भी जब जान नहीं गई तो उसने पानी मे कूंदकर सुससाईड कर लिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना मेें ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *