प्रेम प्रसंग के चलते सुसाईड नोट लिखकर फांसी पर झूल गया युवक: लिखा- प्रियांशी मुझे माफ करना

शिवपुरी। खबर जिले के खनियाधाना से आ रही है जहां एक युवक ने तौलिया से फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है युवक ने फांसी लगाकर जहर पी लिया है जिससे युवक की मौत हो गई है मृतक ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। जिसमें युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या करने की बात का जिक्र किया है सुसाइड नोट में युवक ने प्रियांशी नाम की युवती का जिक्र किया है पुलिस युवती का पता लगाने में जुट गई है मामले में खनियाधाना थाना पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुष्पेंद्र कुशवाह पुत्र कल्याण कुशवाह उम्र 20 साल निवासी ग्राम खिरिया थाना दिनारा क्षेत्र के खनियाधाना कस्बे की नई बस्ती में किराए से कमरा लेकर रह रहा था। पुष्पेंद्र के साथ उसका भांजा चंदन भी रहता था। दोनों मामा-भांजे कस्बे की किसी दुकान पर काम करते थे। लेकिन शुक्रवार की शाम पुष्पेंद्र ने सुसाइड कर लिया।
बताया गया है क पुष्पेंद्र अपना काम करके कमरे पर लौट गया था। जहां उसने घर के जीने के पास लगे खिड़की में पहले तौलिया से अपनी गर्दन को बांध लिया और उसके बाद जहर पी लिया जिससे उसकी मौत हो गई। भांजा चंदन जब अपना काम को खत्म करके कमरे पर लौटा तब उसे पुष्पेंद्र मृत अवस्था में मिला।
जिसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुष्पेंद्र के पास जहरीली दवा और एक कॉपी और पेन भी मिले हैं। खनियाधाना पुलिस ने आज मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप मामले की जांच शुरू कर दी है।