समूह संचालिका का बैग काटकर 48 हजार रूपए उड़ा ले गए चोर,CCTV में कैद

शिवपुरी। खबर जिले के भौंती से आ रही है जहां एक समूह संचालिका स्व: सहायता समूह के खाते में से रूपए निकालकर बैंक के बाहर बैठी थी तभी बहां पर अज्ञात चोरों ने संचालिका का बैग ब्लेड से काटकर हजारों रुपए निकाल लिए। यह चोरी की वारदात बहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज के आधार पर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है। फरियादी ने इसकी शिकायत भौंती थाने में दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार मुन्नी बाई उम्र 40 साल निवासी दरगंवा थाना भौंती ने बताया कि मैं गोढ बावा स्व: सहायता समूह की संचालिका हूं। बुधवार दोपहर 12 बजे मैंने सेंट्रल बैंक शाखा भौंती के गोढ बावा स्व: सहायता समूह के खाते में से 49 हजार रुपए निकालकर बैंक के बाहर बैठी थीं जिसमें से मैंने 500 रुपए अपने पति को जेब में रखने के लिए दिए थे बाकी के 48 हजार 500 रुपए बैग में रख लिए थे।
महिला और उसका पति कुछ देर के लिए बैंक के बाहर बैठ गए थे। इसी दौरान किसी अज्ञात चोर ने मेरे बैग को ब्लेड से काटकर उसमें 48 हजार 500 रुपए निकाल लिए। इसके बाद मैंने खोजबीन की लेकिन चोर और पैसों का कोई सुराग नहीं लगा। बाद में बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक करवाया तो उसमें दिखाई दिया कि दो चोर बैग को काटकर उसमें से पैसे निकाल रहे थे।