भाजपा अध्यक्ष ने किया जितेंद्र जैन को जबाव-तलब : कांग्रेस जिलाध्यक्ष को लड्डू खिलाते व खुद को माला पहने हुए का फाटो हो रहा था वायरल

शिवुपरी। बीते रोज भाजपा के जितेंद्र जैन गोटू ट्रांसपोर्ट आपरेटर व कांग्रेसी कार्यकर्ता अप्पल खान के यहां मुलाकात करने पहुंचे। इसी दौरान वहां पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजयसिंह चौहान, सफदर बेग मिजा, इकबाज, अतीक अहमद आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे। यहां जितेंद्र जैन गोटू कांग्रेसी जिलाध्यक्ष को लड्डू खिलाते व खुद माला पहने हुए दिख रहे हैं। जितेंद्र जैन के यह फोटो सोशल साइड पर वायरल भी हुए थे।
इस मामले को लेकर आज पत्रकार बारता में जिलाध्यक्ष राजू बाथम से जब पत्रकारों से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि यह कहना ठीक नहीं है कि जितेंद्र जैन कांग्रेस अध्यक्ष के यहां गए थे वह उनके मित्र अप्पल के यहां गए थे। यह सही है कि जितेंद्र जैन माला पहने हैं व मिठाई खिला रहे हैं तो इस संबंध में पार्टी ने उनसे जबाव तलब किया है और हमारी चर्चा भी हुई है।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिवपुरी छोटा शहर है लोगों का एक-दूसरे से मिलना-जुलना होता है इसलिए जितेंद्र जैन वहां गए थे लेकिन हमने इस मामले में उनसे जबाव-तलब किया है।