नरसिंहगढ से रतनगढ माता मंदिर जा रहा था परिवार, 2 कारों में जोरदार भिडत,9 लोग घायल

शिवपुरी। खबर जिले के दिनारा थाना क्षेत्र से है जहॉ ग्राम छितीपुर पिछोर दिनारा मार्ग पर दो कारों की आमने सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई इस हादसे में 9 लोग घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए झांसी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार नरसिंहगढ़ के तेंदूखेड़ा तहसील का रहने वाला एक परिवार इको कार में सवार होकर रतनगढ़ माता मंदिर के दर्शन करने के लिए जा रहा इसी दौरान दिनारा- पिछोर मार्ग पर छितीपुर बस स्टैंड के पास सामने से आ रही एक अर्टिगा कार ने ईको कार में जोरदार टक्कर मार दी इस हादसे के बाद अर्टिगा कार में सवार लोग कार को छोड़कर भाग गए। बताया गया है कि

अर्टिगा में बाराती सवार थे जो अपने घर पिछोर अछरौनी वापस लौट रहे थे। हादसा द्वितीपुर गांव के बस स्टैंड पर हुआ था। ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद घायलों को कार से बाहर निकाला इसके बाद घायलों को दिनारा थाना पुलिस के वाहन सहित एक अन्य निजी वाहन से झांसी के जिला अस्पताल भेजा।

जगदीश सोनी उम्र 65 वर्ष, जमुना बाई उम्र 60 वर्ष, नरेंद्र सोनी उम्र 34 वर्ष, प्रियंका सोनी उम्र 29 वर्ष, सीनू सोनी उम्र 30 वर्ष, रमेश सोनी उम्र 36 वर्ष, लालजी प्रसाद और एक 6 साल का मासूम रूद्र सोनी इस हादसे में घायल हुआ है। सभी नरसिंहगढ़ के तेंदूखेड़ा के रहने वाले हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *