नहीं तप सके नौतपा: आंधी से उड गई घर की छत,मोबाईल टावर गिरा,खंबे टूटे

शिवपुरी। बीते दिनों से मौसम ने ली करवट के बीच नौतपा पूरी तरह से बेअसर साबित हुआ है। नौतपा के सातवें दिन हुई बारिश से मौसम भले ही खुशनुमा हो गया है। परंतु नौतपा बिना तपे ही खत्म होने की और है। आज आसमान में बादल नहीं है। जिसके चलते अनुमान लगाया जा रहा है कि आज मौसम साफ रहेगा और गर्मी फिर बढना तय है। इसी बीच तेज आंधी ने कहर बरफा दिया है।
हालात यह निर्मित हो गई कि नरवर तहसील के ग्राम देवरी खुर्द में मंगलवार की शाम तेज आंधी पानी ने कहर बरपा दिया। करीब एक घंटे चली तेज हवाओं ने घरों की छत तक उड़ा दी, इसके अलावा कई पेड़ और बिजली के खंबे धरासाई हो गए। देवरी खुर्द के रहने वाले कल्लू कुशवाह ने बताया कि एकाएक आए आंधी पानी से उन्हें करीब एक लाख का नुकसान हुआ है। उनके घर की छत पर डली टीन सेड तेज हवा में उड़ गई, जिससे उनके घर में रखे कप्यूटर सहित अन्य सामान भीग गए।
इधर, आंधी-पानी से कोलारस जनपद के खरई गांव में बिजली के खंबे टूट गए गांव के रहने वाले अरविंद धाकड़ का कहना है कि 28 मई को आई तेज आंधी से आबादी और पंप लाइन के बिजली के खंबे टूट गए थे इसकी कई शिकायतें ग्रामीणों द्वारा की गई लेकिन आज दिनांक तक बिजली की लाइन को दुरुस्त नहीं किया गया है। मंगलवार को मंडी प्रांगण में एक शादी समारोह होना था लेकिन बिजली के टूटे खंबे होने के कारण कोई अनहोनी न हो जाए, इसलिए शादी समारोह के कार्यक्रम के स्थल को बदलना पड़ा था।
इधर कोलारस जनपद के ग्राम इमलाउदी में मंगलवार की देर शाम तेज आंधी से बंद पड़ा बीएसएनएल कम्पनी का मोबाईल टावर जमींदोज हो गया। बताया गया है कि उक्त टावर कई वर्षों से बंद पड़ा था। बंद होने के बाद से बीएसएनएल ने इस टावर की तरफ ध्यान नहीं दिया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई है हालांकि टावर गिर जाने से कई बिजली के खंभे टूट गए, साथ ही कई गांवों का रास्ता बाधित हो गया।
इसके साथ ही कोलारस के डांग पडौरा मेें मनोज शर्मा पुत्र प्रभुलाल शर्मा के पक्के मकान की छत पूरी तरह से धरासाई हो गई। गमीमत रही कि पूरा परिवार आगे बाले मकान में सो रहा था। अगर इस मकान में यह परिवार सो रहा होता तो बडा हादसा होना तय था।