शिवपुरी में पाल समाज ने धूमधाम से मनाई अहिल्या बाई होलकर जयंती

शिवपुरी। जिले में पाल बघेल समाज द्वारा आज लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस रैली में पाल बघेल धनगर समाज के लोग शामिल हुए और लोग माता देवी अहिल्याबाई होलकर के जय जयकारों से स्वागत किया।

पाल समाज के उपस्थित बरिष्ठों ने बताया कि पाल बघेल समाज हर वर्ष अपने आराध्य लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती धूमधाम से मनाता है। शिवपुरी जिले की प्रत्येक तहसील में इस बार जयंती मनाई जा रही है। रैली में समाज की बेटी को लोक माता के रूप में सजा कर लाया गया और शिव प्रतिमा भी इस दौरान चल समारोह के साथ-साथ चली। रेली का प्रारंभ काली माता मंदिर से हुआ जिसका समापन गांधी पार्क में हुआ। रैली में बच्चे जवान और बुजुर्ग सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
गुरुद्वारे के पास अखिल भारतीय पाल महासभा के पदाधिकारियों ने रैली का पुष्पवर्षा, आतिशबाजी और पानी पाउच का वितरण कर स्वागत किया। शहर में भी जगह-जगह रैली का स्वागत किया गया।

रैली में होलकर सेना के जिलाअध्यक्ष पंकज पाल, सुरेन्द्र बघेल,धर्मेंद्र पाल, सचिन पाल, अमुख पाल, पवन पाल, अमित पाल, सूरज पाल, रामलखन पाल,दीपेन्द्र पाल सहित प्रदेशभर के कई समाज के पधादिकारी व बडी संख्या में समाज के लोग शामिल थे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *