बेटी को दवा दिलाने जा रहे थे दंपत्ति,ट्रैक्टर ने मार दी टक्कर ,घायल

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी सिटी कोतवाली क्षेत्र के मनियर पार्क के पास एक ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार महिला ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। गनीमत रही कि ट्रैक्टर का पहिया महिला के ऊपर से गुजरने से पहले थम गया, नहीं तो बड़ी घटना भी हो सकती थी। घायल महिला को उपचार के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना मंगलवार रात करीब साढ़े बजे की है, जहां मनियर बीज भंडार के पास के रहने वाला नंदलाल शाक्य अपनी बेटी शिवन्या को दबाई दिलाने अपनी पत्नी गुड्डी बाई के साथ बाईक पर सवार हो कर जा रहा था जब वह मनियर पार्क के पास होकर गुजर रहा था इसी दौरान सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर बैठी महिला ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गई और गंभीर रूप से घायल हो गई।
वहीं, बेटी शिवन्या को मामूली चोटें आई हैं, इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, महिला गुड्डी बाई की हालत गंभीर बनी हुई है। गनीमत रही कि महिला के ऊपर से ट्रेक्टर का पहिया गुजरने से पहले थम गया, नहीं तो बढ़ा हादसा भी हो सकता था।
